अजमेर। मुलचन्द चौहान इंडौर स्टेड़ियम में मिराज द्वितीय राजस्थान राज्य वेटरन टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर भारतीय टेबल टेनिस संघ के महासचिव धनराज चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाडीयों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया। आयोजन सचिव रणजीत मलिक ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक अनिल दुबे और हिरालाल वर्मा, प्रदीप सिंह ने सहयोगी निर्णायक का दायित्व अदा किया। प्रतियोगिता में पुरूष और महिला एकल प्रतियोगिताओं के विजेताओं का मार्च में श्रीनगर में होने वाली राष्ट्रीय वेटरन टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/02/tabel-tannis-samapan-01.jpg)