अजमेर। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृणन् की बैठक कचहरी रोड़ राजकीय स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले दिनों शिक्षा सम्बल अभियान में स्कूलों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की गई और निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांकों में संगठन इस परिस्थिति से निपटने के लिए संघ स्तर पर शिक्षित करते हुए उन्हे सम्बल प्रदान करेगा। इसके लिए जल्द ही संगोष्ठी और प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि इस शैक्षणिक वर्ष के आखिर में शिक्षिकों के लम्बित मामलों को निस्तारित कराने का लक्ष्य रखा गया है और आगामी मार्च माह में फागोत्सव मनाने का निणय भी लिया गया।