संत श्रीरविदास जयंती महोत्सव मनाया गया

regran samaj 02अजमेर। संत श्रीरविदास जयंती महोत्सव अजमेर में बडी धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अखिल राजस्थान रेगरान विकास समिति की ओर से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें अजमेर शहर सहित गांव ढ़ाणी से आयी 1100 महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढाई। शोभायात्रा में रेगर समाज का प्रसिद्ध गैर नृत्य, मां काली का अखाड़ा, ऊट, घोडे, बग्गी आकृषण का केन्द्र बने रहे। सोमवार को मोईनिया स्कूल से रेगर समाज के धर्म गुरू हरीनारायण महाराज, रामचन्द्र महाराज और निगम मेयर कमल बाकोलिया ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा शुरू की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप मे ब्यावर नगर पालिका के सभापति मुकेश मोर्य, पुष्कर पालिका अध्यक्ष मंजु कुर्डिया, पार्षद बीना सिंगारिया, मैनाबाई फुलवारी, चन्द्रशेखर बालोटिया सहित रेगर समाज के सैंकड़ों लोगो ने भाग लिया।

स्वामी श्री रामचरण की 293वे वीं जंयती महोत्सव के अवसर पर विजयवर्गीय वेश्यमण्डल समिति स्थानीय सभा अजमेर के द्वारा रविवार दोपहर होलीदडा सत्यनारायण मंदिर से महाराज श्री की झांकी के साथ 51 महिलाऐं सर पर कलश धारण किये बैंड बाजों के साथ नया बाजार, आगरागेट, रामद्वारा होते हुए जनकपुरी गंज पहंुची। शोभायात्रा मंे राधाकृष्ण की सजीव झांकी लोगों के आर्कषण का केन्द्र बनी रही जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जनकपुरी गंज में शाम को वृंदावन के कलाकारो ने आयोजित भजन संध्या के दौरान ब्रज की छटा बिखेर कर जनकपुरी को वृंदावन धाम बना दिया।

error: Content is protected !!