अजमेर। माघ माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर सोमवार को हजारो श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की और दान पूण्य कर धर्म लाभ कमाया। धार्मिक नगरी पुष्कर में पूर्णिमा का महास्नान करने के लिए हजारो श्रद्धालूओ का सैलाब उमड़ा। अलसुबह से ही पुष्कर के वराहघाट, गऊघाट, बर्दीघाट सहित मुख्य घाटो पर श्रद्धालूओ ने स्नान कर धर्मलाभ प्राप्त करना शुरू कर दिया। पंडित पुरोहितो ने बताया कि इलाहाबाद में कुंभ से स्नान कर लोट रहे श्रृद्धआलुओं के सेंकड़ो जत्थे जिनमें नागौर, मारवाड़ के श्रृद्धालु शमिल हैं वे ही पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर अपने जाने अनजाने किये गये कर्मो को पवित्र कर रहे है। जिससे पुष्कर में भी मेले जैसा माहोल नजर आ रहा है।