अजमेर। सैन समाज के सामाजिक उत्थान के लिए 5 मार्च मंगलवार को जयपुर सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में नाई सैन जागृति महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। समाज के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश तम्बोली ने बताया कि मंगलवार को 3 बजे दाधिच वाटिका में राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कि जायेगी।
