सांस्कृतिक संध्या भारतीयम् कार्यक्रम का आयोजन

jawahar rang manch vidhya bharti 02अजमेर। स्वामी विवेकानन्द सार्धशती के मौके पर विध्या भारती संस्थान अजमेर संकुल के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों के द्वारा रविवार शाम जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या भारतीयम् का रंगारंग आयोजन किया गया। भारतीयम् सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने नृत्य, गीत, संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शको की तालियां बटोरी। वही योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करते हुए स्वस्थ शरीर के प्रति जागरूकता पैदा की गई। कार्यक्रम में आदर्श विद्या संकुल के पांच विद्यालयों के करीब साढे़ 7 सौ विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
‘‘जंहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती हो बसेरा, वह भारत देश है मेरा’’ जैसे देशभक्ति गीतो पर छात्र, छात्राओं द्वारा किये गये एकल और सामूहिक नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह के दिलों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। वहीं देश की व्यथा एक संदेश नामक नाटक के जरिये भ्रष्टाचार सहित देश में व्याप्त गंभीर मुद्दों और समस्याओं पर ध्यान खींचा गया।
इससे पहले समारोह में मुख्य अथिति शिक्षाविद् एवम लेखक हनुमान सिंह राठौड, अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सुरेश चन्द शर्मा और चित्तौड़ प्रान्त के मंत्री रामप्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। संकुल प्रमुख सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर संकुल के अध्यक्ष प्रदीप पापडीवाल, मंत्री रामबाबु शर्मा सहित संकुल के पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!