अजमेर। लॉयन्स क्लब आस्था और संस्कार पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार शाम पटेल मैदान के पास राजहंस वाटिका में संस्कार मैले का आयेाजन किया गया। मैले में विभिन्न तरह के खाद्य व्यजन, खेल, नृत्य, पहले आओ पहले पाओं जैसे खेल कराये गये। मैले में लगी स्टोलो पर बच्चों ने जमकर चटकारे लगाये वही खेलो का आनन्द लिया।