नए एसपी ने दिये भगोडों को पकड़ने के आदेश

2 Stai warranti clock tawar 02अजमेर। जिले के नए एसपी गौरव श्रीवास्तव ने 25 फरवरी से 8 मार्च तक स्थाई वारंटी मफरूर भगोडो को पकड़ने का अभियान चलाने के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिये है। अभियान के तहत क्लाक टॉवरथाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो 10 साल से अदालत की तारीख पेशी से फरार चल रहे थे। पहले आरोपी भगवान गंज सांसी बस्ती निवासी मंगल और दुसरे आरोपी रूपचन्द को संासी बस्ती स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जंहा से दोनो को जैल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!