अजमेर। आनासागर के भराव क्षेत्र और उससे जुड़े नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के आदेशों की पालना करते हुए नगर निगम अतिक्रमणों को हटाने के अभियान में जुटी हुई है। निगम के कमिश्नर बजरंग सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को जहां महावीर कॉलोनी, पुष्कर रोड, भट्टा बस्ती से अतिक्रमणों को हटाया गया, वहीं बुधवार को शंातिपुरा, अप्सरा मेंशन से चिन्हित 8 अतिक्रमणों को जमीन दिखाई। गौरतलब है कि हाईकोर्ट द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के निर्देशानुसार आनासागर और फॉयसागर झील में जाने वाले पानी के बीच अवरोध बन रहे निर्माणों को अतिक्रमण मान कर चिह्नित किया गया है, जिन्हें यूआईटी और नगर निगम हटाने की कार्यवाही अमल में ला रहा है।आनासागर से सटे स्थानों से अतिक्रमण हटाना जारी
अजमेर। आनासागर के भराव क्षेत्र और उससे जुड़े नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के आदेशों की पालना करते हुए नगर निगम अतिक्रमणों को हटाने के अभियान में जुटी हुई है। निगम के कमिश्नर बजरंग सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को जहां महावीर कॉलोनी, पुष्कर रोड, भट्टा बस्ती से अतिक्रमणों को हटाया गया, वहीं बुधवार को शंातिपुरा, अप्सरा मेंशन से चिन्हित 8 अतिक्रमणों को जमीन दिखाई। गौरतलब है कि हाईकोर्ट द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के निर्देशानुसार आनासागर और फॉयसागर झील में जाने वाले पानी के बीच अवरोध बन रहे निर्माणों को अतिक्रमण मान कर चिह्नित किया गया है, जिन्हें यूआईटी और नगर निगम हटाने की कार्यवाही अमल में ला रहा है।