अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा प्रस्तुत 2013-14 के बजट को अत्यन्त निराशाजनक बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से आकंठ तक डूबी केन्द्र सरकार ने गरीबों का गला घोटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देवनानी ने आज बजट प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले से ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व रेल भाड़े में हुई वृद्धि के फलस्वरूप मंहगाई इतनी बढ़ गयी है कि आमजन को खाने-पीने की चीजें भी नसीब नहीं हो पा रही है तथा ऐसी स्थिति में आज प्रस्तुत बजट में महंगाई को घटाये जाने की ओर कोई सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाना विचारणीय है कि इस सरकार को जनता की तकलीफ नजर क्यों नहीं आती है।
देवनानी ने कहा कि बजट में आयकर सीमा नहीं बढ़ाया जाना नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत तकलीफदेह है। बेराजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बजट में कोई प्रबंध नहीं किये गये है। उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार ने मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों को कोई राहत प्रदान करने के स्थान पर आंकड़ों की लीपापोती कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया है साथ ही आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यकों को रिझाने का झूठा प्रयास भी किया है।