स्वाइन फ्लू संदिग्ध महिला की मौत

swine flueब्यावर (अजमेर)। अमृतकौर चिकित्सालय में बुधवार  मध्यरात्रि  भर्ती कराई गई कथित रूप से स्वाइन फ्लू से पीडित महिला की गुरूवार सुबह मौत हो गई। जवाजा के निकटवर्ती चिलियाड़ गांव निवासी शीला पिछले तीन दिन से सर्दी-जुकाम से पीडित थी। वह दवा लेने  के लिए जवाजा के सरकारी हॉस्पिटल गई थी।

बुधवार रात्रि घर पर हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन शीला को लेकर अमृतकौर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर लिया गया। गुरूवार सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर स्थिति और गंभीर होने पर डयूटी चिकित्सक डॉ. प्रमोद सक्सेना ने शीला को स्वाइन फ्लू संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया जहां पर 11 बजकर 20 मिनट शीला की मौत हो गई।

error: Content is protected !!