निगम ने बिछाया 11 के.वी. विद्युत लाईनों का जाल

AVVNL-LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की 3 हजार 29 किलोमीटर 791 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि जनवरी माह तक उदयपुर सर्किल में 490 किलोमीटर 455 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 458 किलोमीटर 449 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 388 किलोमीटर 646 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 355 किलोमीटर 057 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 282 किलोमीटर 092 मीटर, सीकर सर्किल में 236 किलोमीटर 070 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 204 किलोमीटर 606 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 186 किलोमीटर 435 मीटर, नागौर सर्किल में 162 किलोमीटर 902 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 112 किलोमीटर 31 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 98 किलोमीटर 543 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 54 किलोमीटर 222 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!