अजमेर। सहयोग संस्था केसरगंज के तत्वाधान में 5 दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन केसरगंज स्थित जैन भवन में किया गया। शिविर में आमजन की सुविधा के लिए आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य किया गया। शनिवार को सहयोग संस्था के पदाधिकारियों ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को 108 यूनिट रक्त का दान किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन सहयोग संस्था के द्वारा समाज सेवा को समर्पित करते हुए किया गया।