अजमेर। नगर निगम कार्यालय में रविवार के दिन भी विवाह पंजीयन कार्य किया जायेगा। विवाह पंजीयन प्रभारी गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता श्रीवास्तव के द्वारा मिले आदेशों की पालना में विवाह पंजीयन कार्यालय से जुडे़ सभी कर्मचारी रविवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। अवकाश के एवज में सभी को क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा।