पुष्कर में लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर आयोजित

PUSHKAR ME LAGEGA I CAMP JAGDISH VACHCHANI 02अजमेर। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम और श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति और जिला अंधता नियत्रंण कमेटी के सहयोग से पुष्कर स्थित ऋषि गोधुमल चिकित्सालय और आई केयर सेंटर में 4 मार्च से 8 मार्च तक पांच दिवसीय कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर लगाया जा रहा है। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि रोगियों की जांच सोमवार 4 मार्च को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक करने के बाद 100 ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती कर लिया जायेगा। 5 और 6 मार्च को ऑपरेशन होगें। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एल के नेपालिया, डॉ डी एन मोतियानी, डॉ प्रिती लाल सेवाएं देंगे। रोगियों के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा, चश्में लैंस आदि का सभी व्यवस्थाएं समिति की ओर से निःशुल्क रखी गई है। शिविर का आयोजन स्वं दादा ज्ञानचन्द मंघानी की पुण्य स्मृति में उनकी पत्नि धमा बाई के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है।

error: Content is protected !!