अजमेर। खारीखुई स्थित ग्वालानन्द दरबार में पूज्य स्वामी ईश्वरानन्द जी महाराज का 21वां वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा। शनिवार को दरबार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान स्वामी चेतन कृष्ण महाराज ने बताया कि मंगलवार 5 मार्च को सुबह 8 बजे कलश यात्रा के साथ वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ होगा। इसी दिन स्वामी ग्वालानन्द ग्रथं का पाठ शाम 5 बजे माता की चौकी, 6 मार्च को भगवान सत्यनारायण की कथा, शाम 5 बजे से प्रवचन, 7 मार्च गुरूवार को सभी संतो द्वारा श्रृद्धांजलि सभा, संतो सहित आम भण्डारा, शाम 5 बजे बहराना साहब के साथ, पल्लव पाकर उत्सव की समाप्ति होगी।