अजमेर। अजमेर में हर साल मनाये जाने वाला लोकप्रिय उत्सव फागुन उत्सव इस बार 26 मार्च को सूचना केन्द्र के खुले मंच पर मनाया जायेगा। फागुन समारोह समिति की पहली बैठक शनिवार को इण्डोर स्टेडियम में आयोजित कर समारोह की तैयारियों पर चर्चा के साथ फागुन समारोह समिति का गठन किया गया। जिसमे शहर के कवि, साहित्यकार, रचनाकार, हास्य व्यंग से जुडे़ कलाकारों ने भाग लेकर समारोह के सफल आयोजन की चर्चा की।