अजमेर। शनिवार को जवाहर रंगमंच पर न्यू मॉडर्न शिक्षा संस्था द्वारा वार्षिकोत्सव और पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूआईटी चेयनमेन नरेन शाहनी भगत थे, जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा और भंवर सिंह पलाड़ा ने की। समारोह में राजस्थान राज्य कर्मचारी एवं मजदूर महासंध के अध्यक्ष महेश व्यास मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। वार्षिकोत्सव के दौरान रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने संमा बांधा। अतिथियों द्वारा वार्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया।