भाजपाइयों ने मुख्य सचेतक के खिलाफ किया प्रदर्शन

सावर में बावन माता क्षेत्र में सड़क निर्माण मामले ने तूल पकड़ा

उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए भाजपाई
उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए भाजपाई

 

राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए भाजपाई
राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए भाजपाई

केकड़ी। राज्य की विधानसभा के मुख्य सचेतक व विधायक डा. रघु शर्मा की रिश्तेदार इन्द्रा शर्मा के नाम पर सावर में आवंटित खदान पर खनन के लिए नियम, कायदे-कानून को ताक में रखकर खदान के निकट से गुजर रही पुरानी सड़क को उखाड़कर उसके स्थान पर दूसरी जगह बावन माता मंदिर की जमीन पर सड़क बनाने को लेकर उपजे विवाद ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया है, जिसके चलते सोमवार को यहां सैंकड़ो भाजपाईयों ने अपरान्ह घण्टाघर चौराहे पर सभा आयोजित की तत्पश्चात जुलूस के रूप में पहुंचकर उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपाईयों ने बताया कि विधायक डा. रघु शर्मा ने गत वर्षों अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग कर नियमों के विरूद्ध अपनी रिश्तेदार इन्द्रा शर्मा पत्नि राजेन्द्र भट्ट के नाम खनन का पट्टा जारी करवा लिया। भाजपाईयों ने बताया कि नियमों के विरूद्ध आवंटित इस खदान का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच के बाद इसे निरस्त करने की सिफारिश खान निदेशक को की है। भाजपाईयों का आरोप है कि खदान की लीज पर खतरे के बादल मंडराने की आशंका के चलते विधायक डा. शर्मा अपने पद का दुरूपयोग कर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा खदान से करीब दो सौ मीटर दूरी पर नई सड़क बनवा रहे है क्योंकि पुरानी सड़क से उनकी खदान की दूरी मात्र 5-7 मीटर है जबकि नियमानुसार सड़क से 45 मीटर दूर खनन कार्य किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में विधायक द्वारा दूसरे स्थान पर नई सड़क बनाकर खदान को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपाईयों ने राज्यपाल से बावन माता मंदिर क्षेत्र में आवंटित खनन पट्टा को निरस्त करने तथा इस आवंटन कार्रवाई में शामिल दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत निलम्बित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, पालिकाध्यक्ष रतन लाल नायक, जिला उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़, देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष योगराज सिंह, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, देहात महामंत्री महेश शर्मा, महामंत्री अनिल राठी, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सलीम गौरी, राजेन्द्र विनायका, चित्रा व्यास सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
-तिलक माथुर

error: Content is protected !!