अजमेर। 9 मार्च से 17 मार्च तक सुभाष उद्यान में 35 अरब रामनाम की परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामनाम परिक्रमा महोत्सव समिति की और से आयोजित वार्ता के दौरान सुरेश शर्मा ने बताया कि रामनाम परिक्रमा सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक की जा सकेगी। परिक्रमा के दौरान आयोजन स्थल पर प्रतिदिन अखण्ड रामधुनी अजमेर की विभिन्न मण्डलियों द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर महोत्सव समिति के कालीचरण खण्डेलवाल, ओमप्रकाश मंगल, आनन्द प्रकाश अरोड़ा, सुनीलदत्त जैन, धर्मेश जैन, प्रकाश जैन, सम्मान सिंह, कमलेश ईनाणी, सर्वेश्वर अग्रवाल, अमित जैन, सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
