झुला मौहल्ला में देव निर्मलदासजी का वार्षिकोत्सव

NIRMAL DHAM VARSHIKOTSAV 02अजमेर। सदगुरू देव निर्मलदासजी का 68वां वार्षिकोत्सव 7 मार्च से झुला मौहल्ला स्थित निर्मल धाम में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। मंदिर के सेवाधारी नरेन्द्र बसरानी ने वार्षिक महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च गुरूवार सुबह 6 बजे निर्मलधाम से प्रभातफैरी निकाली जायेगी। 8 बजे से चन्द्रमात्रा साहिब का पाठ, भजन, कीर्तन और शाम को गुरूग्रंथ साहब का अखण्ड पाठ और रूहानी सत्संग कीर्तन होगा। वार्षिक महोत्सव का समापन 10 मार्च को किया जायेगा।

error: Content is protected !!