अजमेर। सदगुरू देव निर्मलदासजी का 68वां वार्षिकोत्सव 7 मार्च से झुला मौहल्ला स्थित निर्मल धाम में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। मंदिर के सेवाधारी नरेन्द्र बसरानी ने वार्षिक महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च गुरूवार सुबह 6 बजे निर्मलधाम से प्रभातफैरी निकाली जायेगी। 8 बजे से चन्द्रमात्रा साहिब का पाठ, भजन, कीर्तन और शाम को गुरूग्रंथ साहब का अखण्ड पाठ और रूहानी सत्संग कीर्तन होगा। वार्षिक महोत्सव का समापन 10 मार्च को किया जायेगा।