शिक्षा राज्यमंत्री ने किया बीसलपुर पानी की टंकियों का शिलान्यास

nasimअजमेर ।  माननीय शिक्षा राज्यमंत्री महोदया नसीम अख्तर इंसाफ, ने ग्राम मदारपुरा ग्राम पंचायत रसूलपुरा पंचायत समिति श्रीनगर में बीसलपुर परियोजना अन्तर्गत 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पानी की बडी टंकी का शिलान्यास किया। इस पर ग्रामीणो ने एवं महिलाओ ने शिक्षा राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया एवं पानी की समस्या के समाधान पर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर माननीय मंत्री महोदया के साथ श्रीनगर प्रधान श्री रामनारायण जी गुर्जर, पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुर्जर, रूपनगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री कानाराम जी चौधरी, रसूलपुरा सरपंच श्रीमती गफूरन बानो, लखपत राम गुर्जर सरपंच घूघरा, सलीम खान, युनूस खान, इमरान व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। पंचायत समिति श्रीनगर में ही ग्राम पंचायत गोडियावास में भी बीसलपुर परियोजना अन्तर्गत 31 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी का माननीय शिक्षा राज्यमंत्री महोदया के करकमलो से शिलान्यास सम्पन्न हुआ इस पर ग्रामीणो ने भारी खुशी व्यक्त की कि उनकी बहुत पुरानी पानी की मांग को मंत्री जी ने पूरा किया।

इस मौके पर माननीय मंत्री महोदया के साथ श्रीनगर प्रधान श्री रामनारायण जी गुर्जर, पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुर्जर, रूपनगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री कानाराम जी चौधरी, पंचायत समिति सदस्य बंटी कालेसिया, गोडियावास सरपंच श्री बीरम सिंह रावत, गगवाना सरपंच श्री असलम पठान एवं भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

भूडोल गांव पहुचने पर माननीय शिक्षा राज्यमंत्री का ग्रामीणो ने माला पहना का स्वागत किया एवं गांव की समस्यो से अवगत कराया जिस पर माननीय मंत्री महोदया ने ग्रामवासियो को आश्वस्त किया कि उनके ग्राम में जल्द ही बीसलपुर परियोजना अन्तर्गत पानी की टंकी का शिलान्यास किया जायेगा।
इसके पश्चात माननीय मंत्री महोदया ने रूपनगढ में ग्रामवासियों से मुलाकात की व स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की।

इससे पूर्व माननीय मंत्री महोदया ने पुष्कर में स्वामी हरदयाराम जी याद में आयोजित चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया व रोगियों सेे मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों से भी मुलाकात की।

error: Content is protected !!