अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएँ गुरूवार 07 मार्च से प्रारम्भ होगी और 01 अप्रेल को समाप्त होगी। सैकण्डरी और प्रवेशिका की परीक्षाएँ 14 मार्च से प्रारम्भ होंगी और 25 मार्च को समाप्त होंगी। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ 21 मार्च को समाप्त होंगी। इस वर्ष बोर्ड ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को सर्वाेच्च महत्व दिया है और इस संबंध में कई नये कदम उठाये हैं। जिन परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र एकल और नोडल केन्द्रों पर रखे जायेंगे वहॉं चौबीसों घण्टे सुरक्षा के लिये विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ होमगार्ड की भी तैनाती की गई है। नकल और अनुचित साधनों पर अंकुश लगाने के लिये राज्य की प्रत्येक तहसील में एक-एक उड़नदस्ता तैनात किया जायेगा। संभागवार महिला शिक्षकों के उड़नदस्ते भी बनाये जा रहे हैं। इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएँ एक ही पारी में प्रातः 8 से 11:15 बजे तक के सत्र में आयोजित हांेगी। बोर्ड की सभी परीक्षाओं में एकल प्रश्न-पत्र हांेगे और परीक्षा आयोजन के दिन ही राज्य के सभी जिलों के बोर्ड उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्रों से उत्तर पुस्तिकाएँ अजमेर स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में मंगवा ली जायेंगी।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. वर्मा ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 20 लाख 12 हजार 1 सौ 79 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं, जो गत वर्ष की तुलना में 3 लाख 5 हजार 960 अधिक है। इस वर्ष सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में 7 लाख 89 हजार 8 सौ 14 परीक्षार्थी, सैकण्डरी परीक्षा में 12 लाख 7 हजार 4 सौ 88 परीक्षार्थी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5 हजार 3 सौ 45 और प्रवेशिका परीक्षा 9 हजार 5 सौ 32 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हांेगे।
डॉ. वर्मा ने बताया कि इस वर्ष स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के भी परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाये गये हैं। बोर्ड ने गत परीक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाने प्रारम्भ किये थे। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाये गये हैं। इस प्रकार राजस्थान बोर्ड ही देश का एकमात्र बोर्ड है जहाँ सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिये कम से कम दूरी तय करनी पड़े इसलिये इस वर्ष 332 नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस वर्ष कुल 5 हजार 94 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 4 हजार 1 सौ 32 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिसथानों पर रखे जायंेगे एवं 4 सौ 74 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र एकल परीक्षा केन्द्रों पर तथा 1 सौ 34 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र नोडल केन्द्रों पर, 3 सौ 16 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस चौकियों पर रखने की व्यवस्था की जा रही है। 38 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाईन में रखने की व्यवस्था की जा रही है, इनमें सीकर के 33 और जालोर के 5 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। राज्य में 59 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और 51 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के रूप में चयनित किया गया है। अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर चार-चार पुलिसकर्मी और संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे।
डॉ. वर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों एंव नकल पर पूर्णतः अंकुश लगाने की दृष्टि से उड़़नदस्तों की संख्या में इस वर्ष पर्याप्त वृद्धि की गई है। प्रदेश की सभी तहसीलों पर एक-एक उड़नदस्ते की तैनातगी की गई है। बोर्ड ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेवानिवृत्त व्यक्तियों को उड़़नदस्तों में नहीं लगायंे। सभी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिले में प्रश्न-पत्रों के वितरण संबंधी कार्य के प्रभावी सुपरविजन हेतु पुलिसथानों, पुलिस चौकियों, नोडल परीक्षा केन्द्रों और एकल परीक्षा केन्द्रों पर पेपर को-ऑर्डिनेटर्स की आवश्यक रूप से नियुक्ति करें। ये पेपर को-ऑर्डिनेटर्स शिक्षा विभाग में कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी होंगे। एकल परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त ऐसे व्यक्ति पेपर को-ऑर्डिनेटर्स कम माइक्रोऑब्जर्वर्स के रूप में भी कार्य करेंगे। ये प्रश्न-पत्र वितरण कार्य के साथ-साथ केन्द्र पर परीक्षा की गतिविधियों का भी अवलोकन करेंगे।
जोधपुर, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनूँ, दौसा तथा करौली जिलों के सभी शत्-प्रतिशत परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रो की अलमारी से प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केन्द्र पर खोलने, वितरण एवं परीक्षा व्यवस्था आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी कराई जायेगी। अन्य जिलों में एक मास्टर उडनदस्ते के साथ वीडियो शूटिंग की व्यवस्था के निर्देश जारी किये गये हैं। यह वीडियो शूटिंग दल प्रतिदिन अचानक किसी भी परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचकर अलमारी से प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर खोलने, वितरण करने की व्यवस्था को शूट करेगा तथा केन्द्र की परीक्षा व्यवस्था का भी फिल्मांकन करेगा। संवेदनशील-अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी प्राथमिकता के आधार पर कराई जायेगी। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त कक्ष लगाना, हॉस्टल चलाना, तथा कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पूर्णतः पाबंदी होगी। परीक्षा काल में परीक्षा केन्द्र पर इंटरनेट और फैक्स के उपयोग पर पाबंदी रहेगी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड के परीक्षार्थी परीक्षा का प्रवेश-पत्र डाक में विलम्ब या गुम हो जाने की स्थिति में बोर्ड इन्टरनेट वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकंेगे। इस वर्ष डाउनलोड प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित करने की व्यवस्था भी की गई है। इन्टरनेट से डाउनलोड प्रवेश-पत्र केवल उन्ही परीक्षर्थियों के लिये वैध है, जिनकी उपस्थिति नियमानुसार पूर्ण है तथा वे बोर्ड की परीक्षाओं में नियमानुसार प्रवेश योग्य है। इन्टरनेट से डाउनलोड प्रवेश-पत्र को नियमित परीक्षार्थी जिस विद्यालय में अध्ययनरत् रहा है, उसके शाला प्रधान से तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी ने जिस विद्यालय से अपना आवेदन-पत्र अग्रेषित कराया है, उस शाला प्रधान से प्रमाणित करायेगा। तत्पश्चात् ही वह प्रवेश-पत्र परीक्षा केन्द्र पर दिखा कर प्रवेशाज्ञा प्राप्त कर सकेगा।
डॉ. वर्मा ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षार्थियों को नकल व अनुचित साधनों के संबंध में दण्ड के प्रावधानों से अवगत कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर नकल विरोधी पोस्टर प्रेषित किये हैं। ये पोस्टर परीक्षा-कक्षों में लगाये गये है। इन परीक्षाओं के लिये राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 लागू होगा। इसके तहत प्रश्न-पत्रों का प्रकटन, काट-छाँट कर उनका प्रकाशन अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तीन वर्ष तक का कारावास अथवा दो हजार तक का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का प्रयोग निषेध होगा। किसी भी परीक्षार्थी या अन्य व्यक्ति को मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी, पेजर, इत्यादि इलैक्ट्रोनिक उपकरणों के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
उन्हांेने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित निवारण हेतु बोर्ड कार्यालय में 1 मार्च से केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। कन्ट्रोल रूम प्रातः 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक तीन पारियों में परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम की दूरभाष संख्या 0145-2628499, 2631310, 2631314 और 2622877 तथा फैक्स नम्बर 0145-2627394 रहेगें। इसी प्रकार प्रत्येक जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) उप निदेशक (माध्यमिक) के कार्यालय में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर वही होगा जो जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय का है। ये कन्ट्रोल रूम प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहंेगे। बोर्ड ने इस वर्ष सभी केन्द्राधीक्षको को परीक्षाकाल में आने वाली संभावित समस्याऐं और उनके निदान की एक प्रश्नावली बनाकर प्रेषित की गई है।
परीक्षा संबंधी सभी सूचनाएँ बोर्ड की इन्टरनेट वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इस वेबसाइट पर लॉग ऑन कर स्वंय का एवं पिता का नाम दर्ज कर अपना परीक्षा नामांक, परीक्षा केन्द्र और विषय की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस वेबसाइट पर परीक्षा की समय सारिणी और अन्य सभी सूचनाएँ उपलब्ध हैं।
अजमेर जिले में कुल 151 परीक्षा केन्द्र
अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कल से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं के लिये अजमेर जिले में कुल 151 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष यहॉ 18 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। अजमेर जिले में तीन परीक्षा केन्द्र संवेदनशील केन्द्रो के रूप में चिन्ह्ति किये गये है ये है:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुर्गावास। दो केन्द्र अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्ह्ति किये गये है ये है:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बघेरा और मिशन माध्यमिक विद्यालय, नसीराबाद।
बोर्ड के सचिव एम.आर. शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में कुल 21,914 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे और सैकण्डरी परीक्षा में 33,560 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे। इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले में कुल 107 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। भीलवाड़ा जिले में कोई भी केन्द्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्र के रूप में चिन्ह्ति नहीं किया गया है। इस जिले में इस वर्ष 11 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। इस जिले में सीनियर सैकण्डरी में 15,693 और सैकण्डरी में 25,302 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे।
नागौर जिले में कुल 246 परीक्षा केन्द्र
नागौर जिले में कुल 246 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष यहॉ 17 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। नागौर जिले में चार परीक्षा केन्द्र संवेदनशील केन्द्रो के रूप में चिन्ह्ति किये गये है ये है:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फिड़ोदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांचलासिद्वा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरनावापट्टी और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोटन। तीन केन्द्र अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्ह्ति किये गये है ये है:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मकराना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिव और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेसरोली। इस जिले में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में कुल 39,166 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे और सैकण्डरी परीक्षा में 56,701 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे।
टांेक जिले में कुल 103 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष यहॉ 8 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। टोंक जिले में कोई भी केन्द्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्र के रूप में चिन्ह्ति नहीं किया गया है। इस जिले में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में कुल 16,356 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे और सैकण्डरी परीक्षा में 25,962 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे।
सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर जिले में
अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कल से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं के लिये राज्य में सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर जिले में कुल 585 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष यहॉ 43 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। जयपुर जिले में कोई भी केन्द्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्र के रूप में चिन्ह्ति नहीं किया गया है। इस जिले में सीनियर सैकण्डरी में 1,14,482 और सैकण्डरी में 1,46,842 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे।
बोर्ड के सचिव एम.आर. शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में कुल 353 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष यहॉ 7 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। अलवर जिले में एक परीक्षा केन्द्र संवेदनशील केन्द्रो के रूप में चिन्ह्ति किया गया है ये हैं:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेरली। तीन केन्द्र अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्ह्ति किये गये है ये है:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जावली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बडोदाकान और स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मणगढ़। इस जिले में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में कुल 54,116 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे और सैकण्डरी परीक्षा में 78,861 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे।
दौसा जिले में कुल 188 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष यहॉ 28 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। दौसा जिले में 15 केन्द्र संवेदनशील और 12 अतिसंवेदनशील केन्द्र के रूप में चिन्ह्ति किये गये है। इस जिले में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में कुल 30,254 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे और सैकण्डरी परीक्षा में 48,048 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे।
सीकर जिले में कुल 281 परीक्षा केन्द्र
सीकर जिले में कुल 281 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष यहॉ 13 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है। सीकर जिले में एक परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और एक अतिसंवेदनशील केन्द्र के रूप में चिन्ह्ति किया गया है। संवेदनशील परीक्षा केन्द्र है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ा और अतिसंवेदनशील केन्द्र है गजानन्द मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नीम का थाना। इस जिले में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में कुल 54,205 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे और सैकण्डरी परीक्षा में 65,060 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगे।
– राजेन्द्र गुप्ता