जनता को भ्रमित करने वाला चुनावी बजट

a bhadel 3-10.5.12अजमेर / दक्षिण अजमेर की विधायक व प्रदेष मंत्री भाजपा ने बयान जारी करते हुूए कहा कि यह बजट चुनावी बजट है। श्री अषोक गहलोत पिछले 4 वर्षाें में यह कमीयां  नजर नहीं आई जो अब अंतिम बजट में कर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ चुनावी बजट पेष करना चाहते थे। अजमेर को किया बजट में निराष।  13वीं विधान सभा के कार्यकाल में इन घोषणाओं कि निविदिताएं भी आमंत्रित नहीं की जा सकती है। इसका असर 14वीं विधान सभा पर ही  वित्तीय भार पड़ने वाला है। अपने वाटों को आकर्षित करने के लिए यह बजट पेष किया है। तथा जनता को धोखा देने का प्रयास किया है।
  कांग्रेस कोई दिषा नहीं दे पा रही हैं। इस बजट में सरकार का कोई  विजन दिखने में नहीं । जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है। वह 2013 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को हराकर अपना बदला चुकायगी। इन घोषणाओं मे  कई घोषणाएं भाजपा सरकारों की नकल की गई है, तथा जनता को भ्रमित करने वाला व जादुगरी मायाजाल व लोक लुभावन  चुनावी बजट है।
-अनिता  भदेल 
विधायक (दक्षिण अजमेर) प्रदेष मंत्री भाजपा 
9829270288
error: Content is protected !!