पाक प्रधानमंत्री यात्रा का शिवसेना द्वारा विरोध

PAKISTANI JHANDA FUKA 01अजमेर। 9 मार्च को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेज अशरफ की अजमेर यात्रा का शिवसेना ने विरोध करते हुए, पाकिस्तान के झंडे को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। शिवसेना के जिला प्रमुख मुन्नालाल शर्मा, वरिष्ठ उपजिला प्रमुख श्यामसुन्दर पाराशर और बजरंगदल के लेखराज सिंह ने चेतावनी दी कि हमारे भारतीय सैनिकों का सिर काटने वाले और पाकिस्तान में हिन्दुओं के मंदिर तोड़ने वाले प्रधानमंत्री को अजमेर में नही घुसने दिया जायेगा। गुरूवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और अनशन किया जायेगा। शिव सेनिकों ने आरोप लगाया कि हमारा पडोसी मुल्क भारत में आंतक फेला रहा है, सीमा पर एलओसी की बाध्यताओं को लांघकर हमारे ही सैनिकों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। ऐसे में हिन्दुवादी संगठन पाक प्रधानमंत्री की भारत यात्रा का कडे़ शब्दों में विरोध करते हैं। विश्व हिन्दु परिषद, शिवसेना और बंजरगदल के सैकडों पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर, पाक प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को रद्ध करने की मांग की है।
error: Content is protected !!