ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की सभा आयोजित

railway bethak 01अजमेर। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के अध्यक्ष उमरावमल पुरोहित ने कहा कि पूर्व रेलमंत्रियों ने अपनी पार्टी का लाभ देखते हुए, रेल किराये में कई वर्षों तक बढ़ोतरी नही की, जबकि दुसरे रेल मंत्री ने आते ही किराये में कई गुणा बढोतरी कर दी जिसका भार आमजन पर पड़ने लगा, उनका कहना था कि रेलवे को अपने घाटा पाटने के लिए थोड़ा-थोड़ा करके किराया बढ़ाना चाहिये था, ताकि एकाएक किराया बढ़ने से लोगों को परेशानी ना हो। उन्होने रेल बजट को चुनावी बजट बताया, अगले वर्ष होने वाले यूनियन की मान्यता संबधि चुनावों में संगठन की स्थिति पर पुरोहित का कहना था कि पिछले चुनाव में 16 में से 15 जोन में संगठन को जीत मिली इस बार सभी में जीत मिलेगी। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन पर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए पुरोहित ने छठे वेतन आयोग के वेतनमान को भी बढ़ती मंहगाई में अपर्याप्त बताया। इस मौके पर मण्डल सचिव अरूण गुप्ता, यूसी मिश्रा, भूपेन्द्र भटनागर, नेमीचन्द चौहान, सारिका जैन, मण्डल अध्यक्ष मौहन चेलानी, महामंत्री मुकेश माथुर सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!