अजमेर। बुधवार को पुष्कर थाना पुलिस ने वराह घाट के पास लावारिस हालत में पड़ी एक बाईक को अपने कब्जे़ में ले लिया। पुरानी बाईक को मॉडिफाइड कराकर बनाई गयी बाईक की चर्चा पूरे पुष्कर में रही। पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों 820 ग्राम चरस सहित पकडे गये आरोपी अनिल पाराशर के साथी रहे टीनू कढी की बाईक है जो घटना के बाद से फरार चल रहा है।पुष्कर स्थित वाराह घाट पर मिली लावारिस बाईक
अजमेर। बुधवार को पुष्कर थाना पुलिस ने वराह घाट के पास लावारिस हालत में पड़ी एक बाईक को अपने कब्जे़ में ले लिया। पुरानी बाईक को मॉडिफाइड कराकर बनाई गयी बाईक की चर्चा पूरे पुष्कर में रही। पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों 820 ग्राम चरस सहित पकडे गये आरोपी अनिल पाराशर के साथी रहे टीनू कढी की बाईक है जो घटना के बाद से फरार चल रहा है।