
वर्तमान समय में जब पाकिस्तान और भारत के सम्बंध मधुर नहीं हैं, ऐसे समय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की भारत यात्रा का देश भर में विरोध हो रहा है। सब से ज्यादा विरोध अजमेर में किया जा रहा है। अजमेर में गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारों के बीच हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अशरफ के पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर इस देश के भ्रष्ट नेताओं को चेन की नींद सुलाने वालों के अगर सर काट लिये जायें तो उन्हे माफ करना तो दूर उन्हे मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। वीएचपी और बंजरग दल पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि हमारे भारतीय सैनिकों का सिर काटने वाले और पाकिस्तान में हिन्दुओं के मंदिर तोड़ने वाले प्रधानमंत्री को अजमेर में नही घुसने दिया जायेगा।