गलत दवा से बिगडी मरीज की तबियत

MEDICAL HUNGAMA 01अजमेर। एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर मरीज को खिलाने से मरीज की बिगडी तबियत से आक्रोशित परिवारजनों ने मेडिकल स्टोर पर बीती रात जमकर हंगामा मचाया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जेएलएन अस्पताल मार्ग स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने डॉक्टर के द्वारा लिखे गये प्रिस्क्रिप्शन से लगी दवा दे दी, घर पहुंचकर जब मरीज को दवा दी गयी तो उसकी तबियत बिगड गयी। परिजनों ने अपने डॉक्टर को दवा दिखाई तो उन्होनें पर्चे में लिखी दवा से अलग दवा बताई। आखिर मेडिकल स्टोर संचालक और मरीज के परिजनों के बीच समझौता हो गया।

error: Content is protected !!