महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए निरंनतर संर्घष करेंगे

bjp loto अजमेर । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर की तरफ से अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस और राजस्थान की पूर्व यशस्वी मुख्य मुख्यमंत्री व भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधराराजे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देहलीगेट पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चो के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर के नेतृत्व और भाजपा शैक्षणिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत के मुख्य अतिथ्य में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के शहर अध्यक्ष शफी बख्श की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं को शपथ दी गई।कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए निरंनतर वर्ष उपरान्त तक कार्यकर्ता संर्घष करेंगे। तत्पश्चात कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए भी कार्यकर्ता कोशिश करेंगे। शपथ लेने के पश्चात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त समस्याओं से संबंधित पर्चे छपवाकर मुस्लिम समाज और ज़ायरीनों में वितरित किये। तत्पश्चात कार्यकर्ता अपने सर पर चादर रखकर ख्वाजा साहब की दरगाह पर गये और वहां वसुंधराराजे के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ कि ख्वाजा साहब की कृपा से वसुंधराराजे पुनः राजस्थान की सत्ता सम्भाले और अवरूद्ध पडे़ विकास कार्यो को चालू कर राजस्थान को प्रगति की ओर बढाये। और उनके स्वास्थ लाभ और दिर्धायु की भी दुआ की गई। इस मौके पर सैयद इब्राहीम फखर, प्रो. बी.पी. सारस्वत, शफी बख्श, आनंद सिंह राजावत,मुन्ना मंसूरी, जैनुल आबैदीन घोसी, मोहम्मद आसान, फरहात सागर, सैयद सलीम, स्टीफन सैमसन, सरदार अजीत सिंह, शैल्डन मार्टिन, सरदार हरविन्दर सिंह, निकुंज लॉरवन, सरदार कर्नेल सिंह, इशरत परवीन, वनीता जैमन, मदीना, सीमा, इशाक घोसी, अब्दुल्ला खान, मज़हर हुसैन अब्बासी, गुलाम मोहियुद्दीन, अनवर खान, ऋषि धारू, इकबाल खान, मोहम्मद सलीम, तनवीर अहमद,सैयद सादिक अली, ज्ञानचन्द खींची आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

– सैयद इब्राहिम फक

error: Content is protected !!