छात्राओ ने निकाली महिला सशक्तिकरण रैली

nनसीराबाद / अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विधालय की छात्राओ में महिला सशक्तिकरण रैली निकाली I रैली को छावनी परिषद् नसीराबाद की अधिशाषी अधिकारी एस . साल्वी , छावनी परिषद् के उपाध्यक्ष माणकचंद खीची एवं स्काउट गाइड स्थानीय संघ नसीराबाद के सचिव रामेश्वर दयाल ने हरी झंडी दिखाकर विधालय से रवाना किया I रैली में स्थानीय विधालय की छात्राओ के अलावा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय कोटा रोड एवं टिन मोहल्ला की छात्राओ ने भी भाग लिया I रैली सदर बाज़ार , हनुमान चौक से गाँधी चौक का चक्कर लगाकर पुन विधालय पहुची I प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय श्रीमती सुनीता यादव ने रैली का स्वागत किया I स्काउट गाइड सचिव रामेश्वर दयाल ने छात्राओ को फल वितरित किये I
-अशोक लोढा

error: Content is protected !!