ग्रामीण विद्युत चौपालों में समस्याओं का समाधान

AVVNL-LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चौपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चौपालों में चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक एक हजार 766 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।

उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक कुल 306 ग्रामीण विद्युत चौपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल एक हजार 766 शिकायतों का शत प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चौपालों के दौरान फरवरी माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 108 षिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 821 षिकायतें, मीटर संबंधी 447 षिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 167 षिकायतंे तथा 223 अन्य षिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका समाधान कर दिया गया हैं।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड़ द्वितीय में 18 चौपालों में 164, जिला खण्ड प्रथम में 59 चौपालों में 462, पवस भीण्डर में 13 चौपालों में 72, जिला खण्ड द्वितीय में 133 चौपालों में 543 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 83 चौपालों में 525 षिकायतों का समाधान किया गया है।

भू राजस्व अधिनियम के तहत 2 करोड़ 59 लाख 69 हजार की वसूली

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र के जिलों में 3 हजार 529 प्रकरणों में कुल 2 करोड़ 59 लाख 69 हजार रूपये की वसूली की गयी है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत उदयपुर सर्किल में 661 प्रकरणों में 59 लाख 81 हजार, सीकर सर्किल में 771 प्रकरणों में 50 लाख 65 हजार, प्रतापगढ़ सर्किल में 819 प्रकरणों में 21 लाख 79 हजार, झुंझुनूं सर्किल में 231 प्रकरणों में 21 लाख 67 हजार, नागौर सर्किल में 345 प्रकरणों में 18 लाख 83 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 179 प्रकरणों में 10 लाख 69 हजार, बांसवाड़ा सर्किल में 33 प्रकरणों में 3 लाख 59 हजार रूपये, चित्तौडगढ़ सर्किल में 453 प्रकरणों में 71 लाख 28 हजार रूपये, राजसमंद सर्किल में 12 प्रकरण में 62 हजार रूपये तथा डूंगरपुर सर्किल में 25 प्रकरण में 76 हजार रूपये की वसूली की गयी है।

error: Content is protected !!