अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष डा. पी.एस. वर्मा और सचिव एम.आर. शर्मा ने अजमेर और भीलवाड़ा जिले के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वर्मा ने नसीराबाद पुलिस स्टेशन पहुॅचकर वहॉ रखी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों की प्रश्न पत्रों की अलमारियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने अजमेर जिले के राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल आदर्श नगर, राजकीय व्यापारिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल नसीराबाद और राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल नसीराबाद की परीक्षा व्यवथा का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाऐं संतोष प्रद पाई।
बोर्ड अध्यक्ष और सचिव ने भीलवाडा जिले के आकडसादा में इस वर्ष खोले गये नये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया और वहॉ नियुक्त वीक्षको को परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशो का अक्षरश पालन करने के निर्देश दिये।
बोर्ड कार्यालय में वर्ष 2013 की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वर्मा ने शुक्रवार रात्रि को विधिवत रूप से रात्रिकालिन कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होने बोर्ड कार्मिको को निर्देश दिये कि परीक्षार्थी को सर्वोपरि मानते हुये समग्रता और शुद्धता के साथ अपने कार्य को अंजाम दे। रात्रिकालिन कार्य में राज्य के समस्त परीक्षा केन्द्रों से बोर्ड को प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षको को प्रेषण किया जाता है। इस अवसर पर बोर्ड के सचिव एम.आर. शर्मा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक आर.बी. गुप्ता, निदेशक गोपनीय जी.के. माथुर, विशेषाधिकारी परीक्षा श्रीमती दीप्ती शर्मा और मंत्रालयिक कर्मचारी संद्य के महामंत्री रणजीत सिंह राठौड ने भी कर्मचारियों से निष्ठा और सजगता से कार्य करने का आह्वान किया।
बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को सीनियर सैकण्डरी हिन्दी की परीक्षा में कुल 12 नकलचियों के विरूद्ध उडनदस्तो ने प्रकरण पंजीकृत किये। इनमें बाडमेर में एक, दौसा में तीन और जोधपुर में नौ मामले पंजीकृत हुये।
– राजेन्द्र गुप्ता