महिला दिवस पर सुरक्षा और अधिकार’’ विषय पर संगोष्ठी

mahila divas indor stadiom 02अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समन्वय सेवा संस्थान अजमेर द्वारा ‘‘महिला सुरक्षा और अधिकार’’ विषय पर संगोष्ठी का आयेाजन शुक्रवार शाम इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला उत्पीडन निवारण कमेटी की चेयरपर्सन प्रो लक्ष्मी ठाकुर और विशिष्ठ अतिथि अलवर गेट महिला थाना अधिकारी सुनिता गुर्जर ने महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न और उनके खिलाफ कानूनी जानकारी उपलब्ध करायी। संगोष्ठी में संस्थान की अध्यक्ष डिंपल शर्मा, कोषाध्यक्ष सोनिया पूरी, सचिव स्वाति परिहार, डॉ रूपा गोयल, अरूणा जैन, पूनम बैराठी, सिप्पी खोसला, शालिनी गोयल, अल्का जैन, डॉली सिंह, मूंज गर्ग, रूचि जैन और अमरदीप कौर सहित कई महिलाओ ने अपनी भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!