अजमेर। पुष्कर रोड़ स्थित योगीराज सोमनाथ की बगीची में 3 दिवसीय शिवरात्रि व वर्सी महोत्सव शुक्रवार से प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर नये नाथ को दिक्षा दी गई, बगीची के प्रमुख संत योगी शंभुनाथ ने उनके कानो में कुण्डल पहनाये और कान में गुरूमंत्र दिया इसके बाद नये बने नाथ को नाथ संत समाज का दर्जा मिल गया।