अलवर गेट थाना अन्तर्गत पकडे गए चोर

alver gate thana 2 chor pakde 02अजमेर। अलवर गेट थाना पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया पकडे गये आरोपी आपस में पिता पुत्र है। सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि 6 मार्च 2011 को नसीराबाद रोड स्थित नवदुर्गा मंदिर से चांदी के 11 छत्र चोरी हुए थे जिसकी रिपोर्ट अलवर गेट थाने में दर्ज करवाई गई थी। दोनों आरोपी कुशाल और राजा रिश्ते में पिता पुत्र हैं। दोनों को रिमाण्ड पर लेकर चोरी का माल जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!