अजमेर। भारत विकास परिषद द्वारा शुक्रवार को सलेमाबाद स्थित पिंगलोद गांव के पंचायत भवन में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में आसपास के गांव के लगभग 325 रोगी लाभांवित हुए। शिविर की जानकारी देते हुए प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया कि शिविर का आयोजन सुनिल अग्रवाल के आर्थिक सहयोग से उनकी माताजी की पुण्यतिथि पर किया गया। रोगियों को शिविर में निशुल्क परार्मश के साथ मुफ्त दवांये भी दी गयी। शिविर में मोतियाबिंद के 35 चयनित रोगियों के ऑपरेशन 10 और 11 मार्च को आर्दश नगर स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल मंे किया जायेगें। शिविर में मोबाईल सर्जिकल युनिट के चिकित्सक डॉ अनिल माथुर, डॉ प्रदीप भार्गव और डॉ कमला गोखरू ने अपने स्टॉफ के साथ सेवायें दी। शिविर के दौरान भारत विकास परिषद के संरक्षक दिनेश अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ कमला गोखरू, संयोजक शीतलचंद जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।