शिवम स्कूल में मनाया गया महाशिवरात्री पर्व

shivam school mahashiv ratry 02अजमेर। प्रेम नगर फॉयसागर रोड स्थित शिवम सीनीयर सैकण्डरी स्कूल में महाशिवरात्री पर्व बडी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिव परिवार की झांकी पर दीप प्रज्जवलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था प्रधान राकेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव ने तांडव नृत्य भी दिखाया। बच्चों को छाया वर्मा ने मनोरंजक और शिक्षात्मक शिव महिमा बताई। कार्यक्रम का संचालन आखिर में सभी को शिव प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!