पत्रकार भवन में नेत्ररोग विषय पर हुई चर्चा

patrkaar bhavan pc 02अजमेर। वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल के नेपालिया के मुताबिक ग्लूकोमा यानी काला पानी आंख में होने वाला एक रोग है जिससे व्यक्ति की नजर कमजोर पड सकती है या फिर व्यक्ति अंधा हो सकता है। ग्लूकोमा होने पर आंख में द्रव की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे आंख के पीछे वाले भाग पर दबाव पड़ता है और ये दबाव दृष्टि तंत्रिका को नुकसान पहुंचाता है। डॉक्टर नेपालिया ने शनिवार को पत्रकार भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 से 16 मार्च तक काला पानी सप्ताह मनाकर लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को धुंधला नजर आने लगे, प्रकाश के इर्द गिर्द प्रभा मंडल दिखे, आंखें लाल हो जाए और तेज दर्द शुरू हो जाए, उल्टी आने लगे तो ये लक्षण ग्लूकोमा के होते हैं। उन्होंने बताया कि इस रोग का इलाज नहीं किया जा सकता लेकिन उपचार से आंख पर दबाव कम किया जा सकता है और आगे होने वाले दृष्टि नुकसान को रोका जा सकता है।

error: Content is protected !!