सावित्री कन्या महाविद्यालय क्रामिकों का धरना जारी

SAVITRI COLLEGE DHARNA 02अजमेर। सावित्री कन्या महाविद्यालय कर्मचारियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा रविवार को जोर्जिना राजेन्द्र भूख हड़ताल पर बैठी। 10 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार और प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक संदेश नही मिला है। अपनी मांगो के लिए आन्दोलन कर रहे अनशनकारियों के हौसंले आज भी उतने ही बुलंद दिखे जितने पहले दिन थे। अनशनकारियों ने बताया कि 18 कर्मचारियो को घरबार छोडे 10 दिन गुजर गये सड़क पर बैठे बैठे सभी की मानसिक और आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है इसलिये सरकार जल्द से जल्द हमारे भविष्य को देखते हुए उचित न्याय दिलाये।

error: Content is protected !!