माली सैनी सोशल वेलफेयर द्वारा शिक्षिकाओं का सम्मान

NARI SAVITRI BAI FULE 02अजमेर। भारत की प्रथम शिक्षिका नारी सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर सावित्री बाई फुले माली सैनी सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाईजेश की ओर से पाल बीचला स्थित गढवाल पैलेस में 151 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनिता चौहान, उपाध्यक्ष हेमा गहलोत, महामंत्री सोनल मौर्य, आशा तुंदवाल, उर्मिला गढवाल, नमिता चौहान, उशा चौहान सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Comments are closed.

error: Content is protected !!