पुष्कर स्थित दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

PUSHKAR DUKAN ME CHORI 01अजमेर। बीती रात पुष्कर के वराह घाट चौक स्थित राधे मिष्ठान भंडार को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाकर गल्ले में रखे 40 हजार रू की नगदी सहित सीसी टीवी का डीवी आर चुरा लिया। पुष्कर पुलिस ने दर्ज चोरी की रिपोर्ट पर तीन संदिग्ध युवकों के खिलाफ तफतीश शुरू करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।

 

error: Content is protected !!