अजमेर। सुभाष उद्यान में आयोजित 35 अरब रामनाम परिक्रमा के दौरान रविवार को महाशिवरात्री पर्व पर हजारों श्रद्वालुओं का हुजूम परिक्रमा के लिये उमडा। श्रीराम जय जय राम के नारों से पुरा सुभाष उद्यान गुंजायमान हो गया। श्री रामनाम परिक्रमा महोत्सव समिति की ओर से सुभाष उद्यान में बनाये गये रामनाम परिक्रमा पांडाल में धर्मप्रेमी रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक परिक्रमा लगा रहे हैं। परिक्रमा के दौरान आयोजन स्थल पर अनवरत अखण्ड रामधुनी और सुन्दरकाण्ड पाठ के आयोजन अजमेर की विभिन्न मानस मण्डलियों द्वारा किये जा रहे हैं। इस अवसर पर महोत्सव समिति के कालीचरण खण्डेलवाल, धर्मेश जैन, कमलेश ईनाणी सहित शहर के कई गणमान्य धर्म प्रेमीजन मौजूद रहे।