अजमेर। 11 मार्च को सीनियर सैकेण्डरी कॉमर्स के विद्यार्थियों को लेखाशास्त्र परीक्षा के दौरान आउट ऑफ कोर्स से प्रश्न पत्र दिये जाने से परीक्षार्थियों में घोर निराशा और गुस्से का संचार कर दिया। बुधवार को गुस्साए विद्यार्थियों ने छात्र नेता नरेश चौधरी के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया। आखिर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि ने विद्यार्थियों को 2 दिनों में प्रकरण का समाधान करने का आश्वासन दिया। तब जाकर विद्यार्थी लौटे।
छात्र, छात्राओं ने बताया कि 13 मार्च को कॉमर्स के प्रश्न में 5 प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे जिसकी सूचना विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से सिलेबस देखकर पता लगी कि इस वर्ष कुछ टोपिक्स को हटा दिया गया है। इसी के मद्देनजर विद्यार्थियों ने उनका अध्ययन नही किया। विद्यार्थियों ने बोनस मार्क्स दिये जाने की मांग करते हुए दो दिन बाद बडे़ आन्दोलन की चेतावनी दी है।