रामगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया दुराचार आरोपी

376 MAMLA 01अजमेर। रामगंज थाना पुलिस ने नोनकरण का आहता निवासी एक युवती की रिपोर्ट पर रेलवे कॉलोनी दौराई निवासी राहुल राणा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 384 के तहत आरोप पंजीकृत कर बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जंहा से उसे 22 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। गौरतलब है कि पीड़िता का रामगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को मेेडिकल कराकर आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी थी। पीड़िता के मुताबिक पिछले 6 माह से वह आरोपी के पड़ोस मंे रह रही थी एक दिन आरोपी ने उसे घर में अकेला देख कर उसके साथ दुराचार किया और उसकी आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी राहुल राणा ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी का चाचा एक पुलिस कर्मी है लिहाजा उसकी आवाज कही नहीं सुनी गई आखिर परेशान होकर एसपी के सामने आप बीती सुनाने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

error: Content is protected !!