वकीलों ने एक धडे ने बार अध्यक्ष टंडन को हटाया

jila baar asosiation 02अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश टण्डन ख्वाजा साहब की दरगाह में सरकार को सद्बुद्धि देने क्या गये, पिछे से वकीलो के एक बडे़ धड़े ने बार अध्यक्ष टण्डन के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव लाकर उन्हे पद मुक्त कर दिया और एडवोकेट सुहास भदौरिया को सर्वसम्मति से कार्यवाहक अध्यक्ष चुन लिया। टण्डन की गैर मौजूदगी में वकीलों ने उनके दतर में कब्जा कर वंहा रखा सामान हटा दिया। दरअसल वकीलो का एक बड़ा धड़ा टण्डन की कार्यप्रणाली से खासा खफा नजर आया जिनमें एडवोकेट हरीसिंह गुर्जर, राजेन्द्र रावत, अजय त्रिपाठी, वैभव जैन, शंकर ढिल्लीवाल, प्रकाश मीणा, विकास अग्रवाल आदि ने टण्डन के दरगाह कुच करते ही बार रूम में साधारण सभा बुला ली और एक महिने में बार के वार्षिक चुनाव कराने पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाना शुरू कर दिया।
अधिकतर वकीलो का कहना था कि टण्डन ने बार अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते समय कहा था कि यह वर्ष बार के विकास वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। लेकिन विकास तो दूर पूरे साल यहंा टण्डन विकास प्राधिकरण चलाकर सिर्फ अपनी मनमानी के और कुछ नही किया। कई वकीलो ंने टण्डन पर हर छोटी सी बात में अखबारबाजी और मिडियाबाजी  करने के आरोप भी लगाये।
वकीलों ने बताया कि बार कौंसिल के आव्हान पर चल रहे 14 सूत्रीय मांगो के आन्दोलन को टण्डन ने पाक प्रधानमंत्री की यात्रा से जोडकर अपनी राजनीति चलाने की कोशिश की और मुख्य मुद्दे से भटक गये। जबकि बार कौंसिल की ओर से किये जा रहे आन्दोलन में जयपुर और चण्डीगढ़ में हुए लाठीचार्ज मामले में न्यायिक जांच की मांग की जा रही थी। दुसरा बार कौंसिल ने किसी भी धार्मिक स्थान पर किसी भी तरह का प्रदर्शन करने की मनाही कर रखी थी बावजूद इसके वकीलों को अपने पक्ष में लिए बगैर टण्डन बिना साधारण सभा की अनुमति के दरगाह और पुष्कर में सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए दुआ और प्रार्थना करने चले गये।
error: Content is protected !!