ब्यावर। श्रीचांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ब्यावर में आयुर्वेदिक विभाग द्वारा संचालित आंचल प्रसूता योजना का शुभारम्भ किया गया। उपखण्ड अधिकारी इन्द्रजीतसिंह ने गुरूवार को आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर स्थित आंचल प्रसूता योजना कक्ष का फीता काटकर का उद्घाटन किया। इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 दिनेश मुद्गल, स्त्राी रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुरजीत कौर, डॉ0 एच0विश्वनाथ, समाजसेवा एवं रोगीकल्याण समिति के सदस्य सर्वश्री मदनमोहन मोदी, राजेन्द्र गर्ग, हरीश मून्दड़ा, शिवचन्द लढ्ढा तथा बालकिशन मित्तल सहित अन्य स्टाफकर्मी मौजूद थे।
फीता काटने के बाद उपखण्ड अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने आंचल प्रसूता कक्ष को भीतर जाकर उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा तथा चिकित्सालय प्रभारी डॉ0 मुद्गल एवं महिला चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरजीत कौर से आयुर्वेदिक विभाग की आंचल प्रसूता योजना की क्रियान्विति हेतु आवश्यक जानकारी ली। चिकित्साधिकारियों ने स्टाफ की कमी का निवारण कराने तथा समुचित प्रशिक्षण संबंधी अनुरोध किया। चिकित्साधिकारियों के अनुसार वित वर्ष 2012-13 मंे आयुर्वेदिक विभाग के अन्तर्गत अजमेर जिले में ब्यावर सहित राज्य में कुल सात स्थानों पर आंचल प्रसूता योजना की स्वीकृति मिली है। जिसके तहत ब्यावर के श्रीचांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सर्वप्रथम शुभारम्भ किया जारहा है। ब्यावर केन्द्र को आंचल प्रसूता योजना की क्रियान्विति हेतु वित्तवर्ष 12-13 में कुल 4 लाख 48 हजार रूपये बजट राशि स्वीकृत हुई है । इस स्वीकृति राशि में से एक लाख रूपये राशि की दवाइयां , एक लाख रूपये की ही खाद्य-सामग्री तथा 2.48 लाख रूपये राशि के उपकरण एवं औजार क्रय किये गए हैं।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को विश्वास दिलाया कि आंचल प्रसूता योजना की समुचित क्रियान्विति हेतु चिकित्सालयी टीम सदैव तत्पर रहेगी। आंचल प्रसूता योजना कक्ष के उद्घाटन मौकेपर उपखण्ड अधिकारी ने प्रसूता महिलाओं के हितार्थ चिकित्सालय प्रशासन एवं स्टाफ को तत्संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश भी प्रदान किये। शहरी क्षेत्रा में वितरित किये जाएंगे 15 एवं 16 मार्च को बीपीएल राशन कूपन टिकिट ब्यावर। जिला रसद अधिकारी अजमेर के निर्देशानुसार 15 एवं 16 मार्च को ब्यावर शहरी क्षेत्रा में निवास करने वाले बीपीएल परिवारों को अतिरिक्त बीपीएल राशन कूपन प्राप्ति हेतु टिकिटों का वितरण नगरपरिषद ब्यावर सभा भवन में किया जाएगा। बीपीएल परिवार वालों को ही अतिरिक्त 10 किलो के राशन टिकिट की एक बुकलेट दी जाएगी। जिसकी राशि 5 रूपये प्रति कार्डधारी बीपीएल से वसूली जाएगी। नगर आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि शहरी क्षेत्रा का जरूरतमंद बीपीएल व्यक्ति राशनकार्ड अनुसार पुराने वार्ड वार परिषद द्वारा लगाये गए संबंधित कार्मिक से सभाभवन में उपस्थित होकर 15 व 16 मार्च को प्रातः 10 से सायं 5 बजे के दौरान प्राप्त करसकते हैं। इस हेतु वार्ड नं0 1से 9 हेतु मनोज सांगेला, वार्ड नं0 10 से 18 हेतु योगेश शर्मा, 19 से 27 हेतु सुबोध शर्मा, 28 से 36 हेतु मुकुट बिहारी शर्मा तथा वार्ड नं0 37 से 45 हेतु मोहनलाल भाटी को ड्यूटी पर लगाया गया है।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
ब्यावर। श्रीचांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ब्यावर मंे गुरूवार को एसडीओ इन्द्रजीतसिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य सर्वश्री मदनमोहन मोदी, राजेन्द्र गर्ग, हरीश मून्दड़ा, दिलीप जाजू, शिवचन्द लढ्ढा, डॉ0 सुरजीत कौर, डॉ0 एच0विश्वनाथ तथा समिति सचिव व प्रभारी डॉ0 दिनेश मुद्गल एवं स्टाफकर्मी बाल किशन मित्तल के साथ एसडीओ ने जरूरी विचार-विमर्श किया।
समिति सचिव डॉ0 मुद्गल ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में वर्ष 2012-13 की ओडिट रिपोर्ट के आधार पर समिति का आय-व्यय सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। आंचल प्रसूता योजना हेतु दानदाताओं ने दो आलमारी सुलभ कराने की घोषणा की तथा साथही उनके द्वारा चिकित्सालय परिसर में खाली पड़ी जमीन का भराव करने तथा गार्डन को समुचित रूपसे विकसित करने का भी आश्वासन दिया। बैठक में समिति अध्यक्ष एसडीओ श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि चिकित्सा विभाग के साथ उचित समन्वय बिठाकर इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आंचल योजना के तहत आने वाली प्रसूताओं को जननी शिशु सुरक्षा योजना समेत अन्य चिकित्सा विभागीय सरकारी योजनाओं की भांति ही लाभान्वित कराने का प्रयास किये जाएंगे। आंचल प्रसूता योजना की इस आयुर्वदिक चिकित्सालय में सफल क्रियान्विति को दृष्टिगत रखते हुए डिलीवरी कैस संबंधी कॉम्पलीकेशन कण्डीशन के निवारण हेतु उन्होंने एकेएच ब्यावर के पीएमओ द्वारा एक चिकित्सक को समन्वय अधिकारी के रूपमें नियुक्त करवाने संबंधी वांछित दिशा- निर्देश पीएमओ को शीघ्र पदान किये जाने का भी आश्वासन ने दिया।
समिति सचिव डॉ0 मुद्गल ने अवगत कराया कि श्री चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पूर्व की ओर सेठानी श्रीमती चुन्नी देवी मोदी के नाम से निर्मित प्रसूति गृह के दो कमरों में संचालित हौम्योपैथिक औषधालय की अन्य व्यवस्था करा कर, इन कमरों को प्रसूति गृह केलिये ही दानपत्रा की शर्त व राज्य सरकार की स्वीकृति अनुसार काम में लेने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का सर्व-सम्मति से निर्णय रोगीकल्याण समिति बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में समिति ने रोगी कल्याण कोष में अभिवृद्धि हेतु बहिरंग विभाग का पर्ची शुल्क 2 रूपये से बढाकर 5 रूपये तथा अन्तर्गरंग विभाग का पर्ची शुल्क 5 से बढ़ाकर 10 रूपये किये जाने का निर्णय किया है। साथही चिकित्सालय के भावी विकास को दृष्टिगत रखतेहुए समिति अध्यक्ष एवं एसडीओ से चिकित्सालय के पिछले गेट को श्रीसीमेन्ट के सहयोग से बनरहे नाले के पास फिट लगवाने हेतु नगरपरिषद से वांछित दिशा-निर्देशन प्रदान करने संबंधी अनुरोध बैठक में किया गया, जिसपर एसडीओ कीओर से सकारात्मक प्रशासनिक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। वहीं बैठक दौरान समिति सदस्य दानवीर दिलीप जाजू द्वारा पांचहजार रूपये नकद प्रदान कर सराहनीय कार्य किया गया।
एसडीओ ने श्रीचांदमल मोदी पुस्तकालय का किया अचानक निरीक्षण
ब्यावर। एसडीओ इन्द्रजीत सिंह द्वारा गुरूवार को नगरपरिषद द्वारा संचालित श्रीचांदमल मोदी पुस्तकालय ब्यावर का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पुस्तकालय भवन में जाकर पुस्तकालय की हालत देखी तथा पाठक रजिस्टर, पुस्तक- संधारण व्यवस्था, हालकी क्रय कीगई पुस्तकों एवं अन्य व्यवस्था संबंधी जरूरी जानकारी कार्यवाहक पुस्तकालय प्रभारी जीवन मिश्रा से ली।
एसडीओ ने भवन के प्रथम मंजिलस्थित में बने कक्षों की हालत देखी तथा उसके समुचित देखभाल करने, पुरानी अनुपयोगी व अनावश्यक सामग्री के निस्तारण संबंधी अपेक्षित कार्यवाही करने एवं समुचित साफ-सफाई बाबत् पुस्तकालय प्रभारी को निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान एसडीओ द्वारा पुस्तकलाय परिसर में चल रहे कन्ट्रक्शन संबंधी जानकारी के चाहने पर पुस्तकालय के कार्यवाहक प्रभारी श्री मिश्रा ने अवगत कराया कि नगरपरिषद द्वारा संचालित इस पुस्तकालय के जीर्णाेद्धार हेतु सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य की मंशानुरूप जनहितार्थ चालूवित्तवर्ष में पुस्तकालय परिसर के जीर्णाेद्धार हेतु नगरपरिषद द्वारा करीब साढे़ चार लाख रूपये का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
होली पर्व एवं बादशाह मेला संबंधी व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक बैठक 18 मार्च को
ब्यावर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष होली 26 मार्च को, धुलण्डी 27 मार्च को तथा बादशाह मेला 28 मार्च को आयोजित होगा। इन पर्वाे पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए ब्यावर उपजिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत सिंह द्वारा पुलिस विभाग , तहसीलदार, जलदाय, विद्युत, टेलीफोन, रोड़वेज, चिकित्सा, अग्नि शमन, नगरपरिषद आदि से जुडे विभागीय अधिकारियों , तथा बादशाह मेला समिति संयोजक सहित उनकी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करने हेतु आवश्यक बैठक ऑफिसर्स सभागार में 18 मार्च सोमवार को अपराह्न 3 बजे आहूत की गई है।
बेटी बचाओ अभियान एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर कार्यशाला आयोजन
ब्यावर। ’’ पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 ’’ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं ’’बेटी बचाओ अभियान ’’के प्रति आमजन में जागरूकता बढाने हेतु सेवाप्रदाताआंे , सोनोग्राफिक सेन्टर संचालकों , चिकित्सकों, पीएचसी सेन्टर प्रभारियों तथा क्षेत्रा के प्रधान, पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यांे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की एक आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभाभवन में सोमवार 18 मार्च को प्रातः साढे 10 बजे से किया जाएगा।
एसडीओ ब्यावर इन्द्रजीतसिंह ने इस आशय की जानकारी दी तथा अपेक्षा की है कि संबंधित संभागीगण ं सोमवार 18 मार्च को प्रातः साढे़ 10 बजे से शुरू होने वाली एक दिवसीय उक्त कार्यशाला में शिरकत कर आयोजन को सफल बनाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित करवायी जा रही है, जिसमें तत्संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण कर जानकारी जनहितार्थ प्रदान की जाएगी।