
अजमेर। शहर में करोड़ो अरबो रूपये लगाकर ड़ाली गई सिवरेज लाईने कितनी गुणवत्ता पूर्ण है इसका अंदाजा रोजाना कही ना कहीं सिवरेज लाईनो के टुटने या धंसने से लगाया जा सकता है। वार्ड नं. 47 कुन्दन नगर इलाके में गुरूवार दोपहर सिवरेज लाईन का एक बड़ा हिस्सा जो सड़क के बीचोबीच था अचानक धंस गया। गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई आवागमन नही था। स्थानीय पार्षद जेके वर्मा ने आरोप लगाया कि जेएनएनआरयूएम द्वारा पूरे शहर में सिवरेज के लिए खोदी गई पर आरयूआईडीपी ने सड़को पर गुणवत्ता पूर्ण काम नही किया गया। जिसका खामियाजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पार्षद की शिकायत पर निगम से एईएन राजेश शर्मा, जेईएन साहु, पीएचइडी से एईएन बाकलीवाल ने मौका मुआयना करा कर शुक्रवार को सिवरेज लाईन की जांच करने का आश्वासन दिया।