जिले में स्वाइन फ्लू से 15 रोगियों की मौत

chikitsa vibhag swain flu 01अजमेर। चिकित्सा विभाग प्रदेश में स्वाइन लू महामारी की रोकथाम की बात कर रहा है। वहीं प्रदेश भर में लगातार इस रोग के रोगियों की तादात बढ़ती जा रही हैं। अजमेर जिले में अभी तक 15 रोगियों की अकाल मृत्यु इस रोग के कारण हो चुकी है और 30 से अधिक रोगियों का इलाज जारी है। प्रदेश में स्वाइन लू से मरने वाले रोगियों का आंकडा 100 को पार कर चुका है लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा इन तथ्यों को छुपाया जा रहा है। गुरूवार को भाजपा पार्षद दल के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्वाइन लू जैसे गंभीर रोग की रोकथाम करने में नाकाम रहें चिकित्सा विभाग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल इस महामारी पर अंकुश लगाने की मांग की। इस मौके पर पार्षद दल के मुख्यसचेतक भागीरथ जोशी, जेके शर्मा, भगवान खरे, योगेश शर्मा, मनोज मिश्रा, भारती श्रीवास्तव, वासुदेव सोनी, खेमचन्द नारवानी, बीना सिगंारिया, संतोष सहित कई पार्षद मौजूद थे।
error: Content is protected !!