अजमेर 14 मार्च। श्री गौ कथा समिति के तत्वाधान में 12 से 16 मार्च तक आयोजित इस कार्यक्रम में गुरूवार को गौ की आरती कर पुण्य लाभ कमाने वालों में सम्पत जी सांखला, पार्षद राकेश डीडवानिया, कोषाध्यक्ष भाजपा शहर मोहन जी खण्डेलवाल आर.एस.एस., श्री विष्णु चाण्डक, विजय कुमार सैनी, ने शिरकत की। ये आज के मुख्य जजमान थे।
श्री गौ कथा समिति के ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि आज मोहन लाल खण्डेलवाल की ओर से प्रसाद वितरण किया गया व आज के यजमान जिला प्रचार मंत्री भाजपा के कंवल प्रकाश किशनानी थे।
इस आयोजन पर श्री सांवरराम जी महाराज ने गौ महिमा पर आधारित गीत सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।
मायरे की कथा में आस्था गोपाल दीदी ने विभिन्न प्रसंग सुनाकर श्रद्धृालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। महंत श्री सांवरराम जी महाराज ने आये हुए सभी भक्तों को आर्शीवचन दिया।
समिति के ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि इस आयोजन में लगभग सभी समाज सेवी सस्ंथाएं, विकास समितियां व धार्मिक अयोजन कराने वाली संस्थाएं सहयोग कर रही है।
इस आयोजन में सम्मान सिंह, मोहन यादव, श्यामबिहारी शर्मा, भंवरलाल टांक, ललित कुमार शर्मा, सुरेश मित्तल, करण सिंह, अशोक शर्मा, ओम प्रकाश, अभिलाषा शर्मा, देवीलाल ने सभी प्रमियों से हिस्सा लेकर प्रतिदिन आयोजित दो से चार बजे तक गौ कथा में धर्मलाभ उठाने का आग्रह किया।
-ओम प्रकाश सोमानी,
प्रवक्ता, श्री गौ कथा-समिति, अजमेर